-->

How You Can Check PM Kisan Scheme Beneficiaries List status and new Registration [pmkisan.gov.in]

How You Can Check PM Kisan Scheme Beneficiaries List status and new Registration [pmkisan.gov.in]

Prime Minister Narendra Modi on Sunday released the sixth installment of Rs 17,100 crore to more than 8.55 crore farmers under the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN) scheme.

(PM-KISAN)Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana-2020 PM-Kisan Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM- KISAN) is a Central Sector scheme with 100% funding from Government of India|PM Kisan status |New Farmer Registration| Beneficiaries list|Edit Aadhar Failure Record| Self Registered/CSC |PM-Kisan Login.

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana: How to register for PM-KISAN.


यदि आप केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसके लिये आपको अपने नजदीकी village panchat में जाना होगा जहां से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।


PM-KISAN YOJANA DOCUMENT LIST

1. 7/12 Utara and 8-A land Record

2.बैंक पासबुक (Bank Passbook)

3.आधार कार्ड (Adhar card)

Registration hare: pm kisan registration 2020

How to Check kisan beneficiary status:

You can check PM Kisan Beneficiary Status or Payment Status through pmkisan.gov.in official website by given easy steps.

First of all, you have to visit the official website of Agriculture and Farmers Welfare Department pmkisan.gov.in.

On the homepage of the website, you have to click on the Farmer Corner option and click on below link from the drop-down menu.

A new page will open in front of you. Here you have to enter your mobile number, Aadhaar number or account number.


अपने PM Kisan Samman Nidhi Yojana का Status स्टेटस चैक करने के लिये आपको below link open करना है और उसके बाद आप PM Kisan Samman Nidhi Yojana की वेबसाइट पर पहुंच जायेंगे menu option me farmer corner ko click यह आपको नीचे फोटो में जैसा दिखाया है पहले अपना आधार नम्बर डालना है फिर Get Data पर क्लिक कर देना है अब आपके सामने आपका स्टेटस खुल जायेगा यहाँ आप देख पाएंगे की आपको PM Kisan Samman Nidhi Yojana की क़िस्त मिली है या नहीं उसकी पूरी जानकारी।

Check status: Beneficiary Status

PM Kisan List 2020:

After the budget announcement of PM Kisan Samman Nidhi Yojana, there was a wave of happiness among farmers of India. Now those who were interested can check their name in PM Kisan Yojana Beneficiary status 2020. Under this scheme, the farmer will get Rs. 6000 in three instalments. 

Those who are eligible under PM Kisan Nidhi Yojana can check payment status through mobile number, Aadhar number, and account number. To download the pmkisan.nic.in. list, citizens can follow the procedure mentioned in this article or visit the direct link provided below.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लाभार्थी सूची में नाम कैसे चेक करे (How to Check PM Kisan Samman Nidhi Yojana Beneficiary List)


अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपना नाम चेक करना चाहते है तो नीचे दिये गये कुछ स्टेप फॉलो करें –

1. पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लाभार्थी अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाईट पर जाये।

2. वेबसाइट में होम पेज पर ही मेन्यू बार में “फार्मर कार्नर” पर क्लिक करें, उसमें बेनेफिसिरी लिस्ट का आप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करते ही एक पेज खुल जायेगा।

3. जिसमें ड्राप डाउन आप्शन के द्वारा अपनी जानकारी सेलेक्ट करनी है।

4. सबसे पहले जिस राज्य से आप है, उस राज्य को सेलेक्ट करें, उसके बाद जिला फिर सब-डिस्ट्रिक्ट यानि तहसील , फिर ब्लाक और गाँव का चयन करें. इसके बाद गेट रिपोर्ट में क्लिक करें।

5. अब उसी पेज पर नीचे पूरी लिस्ट खुल जाएगी, जिसमें लाभार्थी अपना नाम देख सकते है साथ ही अपनी गांव के सभी किसानों का नाम भी चेक कर सकते है ।

6. अभी हल ही में सरकार ने लिस्ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया है, जिससे किसान इन्टरनेट के द्वारा कहीं से भी अपना नाम योजना की लाभार्थी सूची में देख सकते है।


किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नम्बर क्या है ?

किसान सम्मान निधि योजना से जुडी किसी भी समस्या के लिये आप नीचे दिये गये फोन नम्बर और ईमेल के माध्यम से अपनी शिकायत का निवारण कर सकते हैं।

PM-Kisan Helpline No.

155261 / 1800115526 (Toll Free)

Phone: 0120-6025109

Email: pmkisan-ict[at]gov[dot]in

pm kisan app download.kisan app. Kisan App 2020. kisan new app. kisan samman nidhi app. kisan yojana mobile app. pm kisan app.

App Download hare: PM Kisan App Download.

PM Kisan Mobile App: किसान योजना मोबाइल अप्प. किसान सम्मान निधि योजना.सरकारी योजना लिस्ट.my kisan app.pm kisan status.pm kisan 6000.pradhan mantri kisan yojana.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 1

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel